weather 5 7

पानीपत पुलिस का बड़ा अभियान – फैक्ट्री वर्करों को मिली नशा मुक्त रहने की सीख

हरियाणा पानीपत

➤पानीपत पुलिस का नशा मुक्ति अभियान
➤कपूर इंडस्ट्रीज में वर्करों को दिलाई शपथ
➤हेल्पलाइन 1933 पर शिकायत की सुविधा

समालखा,अशोक शर्मा
पुलिस अधीक्षक पानीपत द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के दौरान कपूर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी जीटी रोड़ पानीपत में जाकर कंपनी के सभी वर्करों को इकट्ठा करके नशा करने के दुष्परिणाम बारे विस्तृत जानकारी देकर जीवन में कभी भी नशा नहीं करने बारे शपथ दिलवाई गई।नशा अभियान कार्यक्रम डीएसपी नरेन्द्र कादियान के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में एसआई जगपाल सिंह ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्तियों का सरकारी अस्पताल पानीपत में पुलिस द्वारा फ्री इलाज करवाया जाता है। और नशा बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1933 पर शिकायत दी जा सकती है।

WhatsApp Image 2025 08 20 at 14.59.15

जगपाल सिंह ने कंपनी के सभी वर्कों को जागरूक करते हुए कहा कि कहा है कि नशा परिवार,समाज और देश की खुशहाली और समृद्धि को कई गुना पीछे ले जाता है।व्यक्ति को सकारात्मक विचारों से प्रेरणा लेकर स्वयं नशा छोड़ते हुए दूसरों को भी नशा से मुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए।जगपाल ने बताया कि एसपी साहब के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।सरकार समाज से नशे की बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं।कार्यक्रम के अंत में वर्करों को संबोधित करते हुए एएसआई जगपाल सिंह ने कहा कि व्यक्ति को सकारात्मक विचारों से प्रेरणा लेकर स्वयं नशा छोड़ते हुए दूसरों को भी नशा से मुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 08 20 at 14.59.27