Prajapat Daksh Committee held a meeting

Panipat : शोभायात्रा को लेकर प्रजापत दक्ष समिति ने की Meeting, प्रसाद वितरित करने का लिया निर्णय

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

प्रजापत दक्ष समिति (रजिस्टर्ड) प्रजापति चौक सनौली रोड पानीपत के पदाधिकारियों ने मिलकर बैठक का आयोजन किया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में श्री रामलला जी के दिव्य स्वरूप की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही है, उन्हीं ऐतिहासिक लम्हों के साक्षी होने सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है।

उसी उपलक्ष्य में पूर्वसंध्या पर 21 जनवरी रविवार शाम 4 बजे से एक विशाल श्री राम शोभायात्रा स्काईलार्क से डेरा बाबा जोध सचियार तक निकाली जा रही है। जिसमें प्रजापत दक्ष समिति (रजिस्टर्ड) की ओर से स्टाल नंबर 53 संजय चौक से प्रसाद वितरण का प्रोग्राम रहेगा। इस शोभायात्रा में पूरी प्रजापति बिरादरी अपनी सेवा देने के लिए आतुर है।

सभा के प्रधान ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि हमारे प्रभु श्री राम की शोभायात्रा में हम अपना योगदान दे रहे हैं। ये सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता है। इसलिए आप सभी सेवादारों से प्रार्थना है कि आप सभी समय से पहुंचकर अपनी सेवायें प्रदान करें एवं पुण्य के भागीदार बने।

Whatsapp Channel Join