GUN FIRING CRIME scaled

Panipat रिफाइनरी के मैनेजर ने खुद को गोली मार की जीवन लीला समाप्त

पानीपत हरियाणा

हरियाणा में पानीपत रिफाइनरी के मैनेजर ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही वह खून से लथपथ हालत में वहीं जमीन पर गिर गया और अचेत हो गया। इस हालत में स्थानीय लोग उसे तुरंत बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली ले जाने की तैयारी करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुशील पुत्र श्योचंद निवासी गांव रेरकला के रूप में हुई है। जोकि पानीपत रिफाइनरी में कर्मचारी था। सोमवार को उसने टाउनशिप में मौजूद स्टेडियम के पास खुद को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। जिसके बाद खून से लथपथ हालत में उठाकर उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।