हरियाणा के पानीपत शहर में रेलवे रोड पर एक दुकानदार नामी-ग्रामी विदेशी कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर रहा था। दुकानदार, जिलेट कंपनी के नाम से नकली प्रोडक्ट मार्किट में धड़ल्ले से बेच रहा था। जिसका खुलासा कंपनी की जांच-पड़ताल के दौरान हुआ। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मदन जरनल स्टोर होल सेल एंड रिटेलर के मालिक मदन पुत्र राधेश्याम निवासी गीता कॉलोनी के खिलाफ धारा 420, ट्रेड मार्क 103, 140 व कॉपी राइट एक्ट 63 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में रविंद्र ने बताया कि वह ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कर्मचारी है। जिसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में है। हरियाणा के गुरुग्राम में भी स्टेट कार्यालय है। कंपनी ने हरियाणा में उनके नाम का गलत प्रयोग कर प्रोडक्ट बेचने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए हुए हैं। रविंद्र ने बताया कि उसके द्वारा की गई जांच में पता लगा कि मार्किट में जिलेट कंपनी के डूप्लीकेट प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। इसके बाद जांच-पड़ताल में सामने आया कि पानीपत शहर में कुछ खुदरा विक्रेता जान बूझकर इस तरह का फ्रॉड कर रहे हैं।
पुलिस ने नकली प्रोडक्ट किए बरामद
इस तरह से वे कंपनी को बदनाम करने के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रोडक्ट बेच कर आम जनमानस की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मदन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। यहां तक कि उसकी दुकान पर रेड कर कंपनी के नकली प्रोडक्ट भी बरामद किए गए।