WhatsApp Image 2023 09 28 at 1.00.46 PM

Panipat : हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 5 हजार का इनामी बदमाश काबू, तिहाड़ जेल से प्रॉडक्शंन वारंट पर लाई पुलिस

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बदमाश को पुलिस ने तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। चार साल पहले इसराना एनसी कॉलेज के नजदीक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोपी की पहचान संदीप निवासी भठगांव सोनीपत के रूप में हुई। मामले में आरोपी की सूचना के संबंध में जिला पुलिस द्वारा जुलाई माह में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

इसराना थाना प्रभारी ने बताया कि गांव शाहपुर के प्रेम ने शिकायत देकर बताया था कि 19 सितंबर 2019 को वह गांव निवासी सुरेंद्र के साथ अपनी कार में सवार होकर पानीपत जा रहा था। जब वह इसराना के नजदीक पहुंचा, तो मीनू ने उसको फोन कर बताया कि इसराना एनसी कॉलेज के नजदीक हमारी जमीन पर करीब 25 लड़के दीवार निकाल रहे है। लड़कों को समझाने के लिए वह मौके पर गया तो आरोपियों ने मीनू को पीटना शुरू कर दिया। उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने अपने हाथ में लिए हथियार से हमला कर दिया। एक आरोपी ने राइफल का बट उसके सिर में मारा दूसरे ने नुकीली चीज से फेफड़े पर चोट मारी। चोट लगते ही वह जमीन पर गिर गया। दो आरोपियों ने उसकी गर्दन पर पिस्टल लगाकर जेब से 20 हजार रुपए, हाथ से सोने का ब्रेसलेट और घड़ी छीन ली।

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया संदीप

पुलिस टीम को गत दिनों सूचना मिली की आरोपी संदीप भठगांव अगस्त माह में दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है और तिहाड़ जेल में बंद है। आरोपी संदीप भठगांव का पहले भी आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े और चोरी की वारदातों के हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली में आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *