हरियाणा के पानीपत शहर में एक ट्रांसपोर्टर को उसके ही ड्राइवर ने चूना लगा दिया। ड्राइवर माल लोड कर गाड़ी को अजमेर ले गया था। इसके बाद एक होटल पर गाड़ी को खड़ी कर फरार हो गया। ड्राइवर ने ट्रक के टायर भी बदल दिए थे। जांच में ड्राइवर की ओर से पहले भी की गई गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में शमशेर सिंह ने बताया कि वह जिला करनाल के गांव सालवन का रहने वाला है। वह सेक्टर-25 ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मलिक ट्रांस इंडिया में बतौर फोरमैन नौकरी करता है। ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों की देखरेख और कारोबार को भी वह देखता है। उसने एक ट्रक पर करीब 8 माह पहले उत्तरप्रदेश सहारनपुर के गांव खाताखेड़ी निवासी बिलाल बतौर ड्राइवर के पद पर रखा था।
ड्राइवर बिलाल 8 अगस्त को पानीपत से माल लोड करके नागपुर के लिए निकला था। जिसको खर्चे के लिए 7 हजार रुपये देकर और गाड़ी की टंकी को डीजल से भरवाकर भेजा था। इसके बाद ड्राइवर नागपुर में माल खाली करके बीच में कई जगहों का माल लोड करके उतारने के बाद वापस गुजरात पहुंच गया था।
नए टायर बदलने के साथ की 10,500 रुपये की बेइमानी
शमशेर सिंह ने बताया कि गुजरात से माल लोड करके ड्राइवर बिलाल रोहतक के लिए 25 अगस्त को चला था। ड्राइवर ने यह गाड़ी अजमेर के किशनगढ़ राज चिड़िया होटल पर खड़ी की और भाग गया। जो गाड़ी काफी समय तक होटल पर खड़ी रही। जब उन्होंने बिलाल को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह होटल राज चिड़िया पर पहुंचे तो उन्हें गाड़ी वहीं खड़ी मिली।
आरोप है कि गाड़ी के 4 नए टायर उतारकर पुराने टायर लगाए हुए थे। वह ड्राइवर अनिल से गाड़ी चलवाकर रोहतक में माल खाली करके पानीपत ले आया। शमशेर सिंह का आरोप है कि ड्राइवर बिलाल ने गाड़ी के चार नए टायर बदलने के साथ 10,500 रुपये की बेइमानी की है। इससे पहले भी वह करीब 64 हजार रुपये की बेइमानी कर चुका है।