शहर के एक ट्रांसपोर्टर के साथ दूसरे ट्रांसपोर्टर द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी करने वाले ट्रांसपोर्टर ने अपनी गारंटी पर पीड़ित से ट्रक भाड़े पर लिया था। जिसे शंभु बॉर्डर पर सेल टैक्स विभाग ने पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी उस ट्रक को खुद छुड़वाकर ले गया और अब वह वापस लौटकर नहीं आया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
माल के बिल पूरे न होने पर सेल टैक्स विभाग ने पकड़ा
थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 25 ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अभिषेक ने बताया कि उसने अपना एक ट्रक ट्रांसपोर्टर सुरेश पाल की गारंटी पर भाड़े के लिए एक फर्म को दी थी। जिन्होंने उसकी गाड़ी में कपड़े का सामान (हैण्डलूम क्लाथ) ट्रांसपोर्ट नगर, नरवाल जम्मू भेजने के लिए 19 अप्रैल को सुरेश पाल के कहने पर ड्राइवर काजीम अब्बाबिल संग रवाना किया। वहीं 24 अप्रैल को गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी। जैसे ही गाड़ी शंभु बार्डर पर पहुंची तो वहां सेल टैक्स अधिकारियों ने कागजात व माल के बिल चेक किए। वहीं मौके पर माल के बिल पूरे न होने की वजह से गाड़ी को रोक लिया गया। ड्राइवर ने अभिषेक से बात की। अभिषेक ने सुरेश पाल से बात की, सुरेश पाल ने गाड़ी वहीं छोड़ने की बात कही।
गाड़ी से कोई अनहोनी हुई, तो जिम्मेवार होगा सुरेश पाल
जब अभिषेक अपने ड्राईवर के साथ 1 मई को शंभु बॉर्डर पर पहुंचा, तो वह सेल टैक्स ऑफिस अधिकारियों ने बताया कि उसकी गाड़ी 28 अप्रैल को सुरेश पाल व उसका जम्मू वाला एजेंट कृष्ण ले गया है। वहीं मामले को लेकर सुरेश से वार्तालाप करने पर अभिषेक से सुरेश पाल ने कहा कि वह जुर्माना और उनके आने जाने के खर्चे करीब साढ़े 7 लाख रुपए दे दे और गाड़ी ले जाए। अभिषेक ने कहा कि सुरेश पाल उसकी गाड़ी नहीं दे रहा है। जिससे उससे रोजाना 5 हजार के हिसाब से नुकसान हो रहा है। अगर उस गाड़ी से कोई अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेदार सुरेश पाल होगा।