Panipat : हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों के सफर का अंत दर्दनाक हादसे में हो गया। दिल्ली से तीन बाइकों पर निकले इन युवकों में से दो की मौत समालखा के पट्टीकल्याणा गांव के पास हो गई। घना कोहरा होने के कारण बुलेट बाइक सवार अनुराग और कृष सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गए।

अनुराग (पुत्र राजेंद्र, निवासी राजपुरा, महेंद्रगढ़) और कृष (पुत्र अजय, निवासी बिहार) की टक्कर के तुरंत बाद मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की उम्र महज 21 साल थी। हादसे के बाद उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

हरिद्वार की यात्रा बन गई आखिरी सफर

दोनों मृतक दोस्त एक ही बुलेट बाइक पर सवार थे। अनुराग बाइक चला रहा था। कोहरे के कारण सड़क पर खड़े कैंटर को नहीं देख पाने के कारण यह दुखद घटना हुई। हादसे की खबर सुनकर महेंद्रगढ़ और बिहार से दोनों युवकों के परिजन पानीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है और मामले की जांच जारी है।