Excellence Health Care Award

Panipat : सीएम मनोहर लाल खट्टर से उजाला सिग्नस हॉस्पिटल को मिला एक्सीलेंस हेल्थ केयर अवार्ड

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

चंडीगढ़ के ताज होटल में शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उजाला सिग्नस हॉस्पिटल को एक्सीलेंस हेल्थ केयर अवॉर्ड् से नवाजा। सिग्नस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल से यूनिट हेड कपिल नारंग ने इस अवार्ड को लिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल को मिले इस अवार्ड के बाद हमारी जिम्मेदारी समाज के लिए और भी बढ़ जाती है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उजाला सिग्नस एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है, जहां पर एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज कम खर्च पर उपलब्ध है। इस मौके पर यूनिट हेड कपिल नारंग और उजाला सिग्नस की पूरी टीम हस्पताल को को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमेशा सराहनीय कार्य करती रहेगी। उजाला सिग्नस में आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत इलाज करवा सकते हैं। अगर किसी को घुटने की समस्या है, तो आयुष्मान भारत के अंतर्गत फ्री में घुटने बदलवा सकते हैं।

Whatsapp Channel Join