विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को गांव झ्ट्टीपुर में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा नेता राजकुमार कालीरमन ने उपस्थित जन समूह को संकल्प शपथ दिलवाई। इस अवसर पर राजकुमार कालीरमन ने कहा कि अब हमारी बेटियां टेक्नोलॉजी की शिक्षा भी बिल्कुल फ्री में प्राप्त करेंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बहुत ही अहम फैसला लिया है कि जो बेटियां बीपीएल परिवार से हैं और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करना चाहती है। हरियाणा में बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं जैसे की पानीपत में पाइट और गीता महाविद्यालय आदि इनमें अगर हमारी बेटियां पढ़ना चाहती हैं, तो इसी साल से यह सत्र शुरू हो जाएगा और जितनी बेटियां गरीब परिवार से हैं, उन सबकी फीस हरियाणा सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि जो सामान्य वर्ग की बेटियां हैं। वह अगर इन कॉलेज में दाखिला लेगी तो आधी फीस सरकार भरेगी और आधी फीस अभिभावक भरेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत दूर की सोच है कि जब तक पंक्ति में बैठा अंतिम आदमी लाभ नहीं ले लेता तो हमारा भारत विकसित नहीं हो सकता। इसलिए भारत को विकसित बनाने के लिए हर गरीब आदमी तक वह योजनाएं पहुंचानी चाहिए, जो उनको मिलनी चाहिए। भाजपा नेता राजकुमार ने कहा कि आयुष्मान कार्ड लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी प्रदान करता है। इसके तहत प्रत्येक परिवार के सदस्य का 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा बिल्कुल फ्री है और इसके तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन को प्रदेश सरकार की यह अनूठी देन है।

विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
राजकुमार ने लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्य धारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहित कार्य योजनाओं की जानकारी दी व विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पेंशन बनाने के कार्य को शुरू करके पेंशन धारकों को कार्यालय के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि कुलदीप कौशिक, सरपंच उर्मिला, सरपंच पति अमरजीत, अशोक रूहल, राजेद्र डीपी, मंडल महामंत्री विकास रूहल, धर्मवीर रावल, कपिल नैन, नायब तहसीलदार राहुल राठी, एसडीओ राजेन्द्र सिंह व मोहित शर्मा, सुन्दर कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।