आज संपूर्ण वाल्मीकि जन उद्धार संगठन के मुख्य संस्थापक एवं अध्यक्ष रोशन बिडलान ने पानीपत के वार्ड 17 में वाल्मीकि समाज और वार्ड 19 में खटीक समाज के लोगों के घर घर जाकर संपर्क किया और बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित वर्ग के अधिकारों के लिए 11 फरवरी को पानीपत में होने वाले ओबीसी-एससी महासम्मेलन होने जा रहा है।
रोशन बिडलान ने बताया कि संविधान अनुसार पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के लोगों को जनसंख्या अनुपात के आधार पर न तो सरकारी नौकरियों मिल रही है और न ही राजनीतिक हिस्सेदारी है। हरियाणा में वर्तमान में भाजपा की सरकार है, लेकिन हरियाणा सरकार के मंत्रीमंडल में वाल्मीकि समाज का एक भी मंत्री नहीं है। प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 12 से 15 हजार वोट वाल्मीकि समाज के हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने वाल्मीकि समाज के साथ छल किया है।
सरकार कांग्रेस की रही हो या भाजपा की सफाई कार्य को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कराने में असफल रही है, लेकिन आज वाल्मीकि समाज अपने वोट के अधिकार को लेकर जागरूक है और 11 फरवरी को पानीपत की पुरानी सब्जी मंडी में होने वाले ओबीसी व एससी महासम्मेलन में वाल्मीकि समाज भारी जनसमूह के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस मौके पर चांद मोहम्मद राष्ट्रीय प्रचारक बामसेफ, शिवकुमार चौहान वाल्मीकि, नरेश गोरगढ, जगदीश प्रसाद, मंगतराम राणा प्रधान खटीक समाज, संजय पंवार खटीक, नरेश खटीक, सतपाल बिडलान, जय भगवान ढींगडा, संजू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।