both parties cheated the society: Roshan Bidlan

Panipat : OBC-SC महासम्मेलन में Valmiki Samaj निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका, दोनों पार्टियों ने समाज के साथ किया छल : Roshan Bidlan

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

आज संपूर्ण वाल्मीकि जन उद्धार संगठन के मुख्य संस्थापक एवं अध्यक्ष रोशन बिडलान ने पानीपत के वार्ड 17 में वाल्मीकि समाज और वार्ड 19 में खटीक समाज के लोगों के घर घर जाकर संपर्क किया और बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित वर्ग के अधिकारों के लिए 11 फरवरी को पानीपत में होने वाले ओबीसी-एससी महासम्मेलन होने जा रहा है।

रोशन बिडलान ने बताया कि संविधान अनुसार पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के लोगों को जनसंख्या अनुपात के आधार पर न तो सरकारी नौकरियों मिल रही है और न ही राजनीतिक हिस्सेदारी है। हरियाणा में वर्तमान में भाजपा की सरकार है, लेकिन हरियाणा सरकार के मंत्रीमंडल में वाल्मीकि समाज का एक भी मंत्री नहीं है। प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 12 से 15 हजार वोट वाल्मीकि समाज के हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने वाल्मीकि समाज के साथ छल किया है।

सरकार कांग्रेस की रही हो या भाजपा की सफाई कार्य को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कराने में असफल रही है, लेकिन आज वाल्मीकि समाज अपने वोट के अधिकार को लेकर जागरूक है और 11 फरवरी को पानीपत की पुरानी सब्जी मंडी में होने वाले ओबीसी व एससी महासम्मेलन में वाल्मीकि समाज भारी जनसमूह के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस मौके पर चांद मोहम्मद राष्ट्रीय प्रचारक बामसेफ, शिवकुमार चौहान वाल्मीकि, नरेश गोरगढ, जगदीश प्रसाद, मंगतराम राणा प्रधान खटीक समाज, संजय पंवार खटीक, नरेश खटीक, सतपाल बिडलान, जय भगवान ढींगडा, संजू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join