Ward councilor Rawal along with his son and others beat up a person

Panipat : पार्षद रावल ने बेटे व अन्य लोगों के साथ मिलकर व्यक्ति से की मारपीट, Property ID ठीक करवाने निगम के कैंप में गया था व्यक्ति

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

नगर-निगम की ओर से प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने को लेकर लगाए गए खुले दरबार में वार्ड पार्षद सहित बेटे एवं अन्य लोगों द्वारा मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पुलिस को देते हुए व्यक्ति ने उचित कार्रवाई की मांग की हैं।

जानकारी अनुसार सैक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 16 विकास नगर वासी रोहताश ने बताया कि 28 जनवरी को अपने मकान की प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए नगर-निगम की ओर से परशुराम धर्मशाला में लगाए गए खुले दरबार में गया था। जहां पर पहले से वार्ड पार्षद अतर सिंह रावल व एक अन्य आदमी ने मुझे गालियां देते हुए मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं पार्षद अतर सिंह रावल ने मामले की जानकारी अपने बेटे प्रदीप को दी। जो कि मौके पर अपने 8-9 दोस्तों के साथ लाठी-डंडे व सरिये आदि लेकर पहुंचा और मौके पर पहुंचते ही मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक लड़के ने मेरे गले में मफलर डालकर मुझे जान से मारने की कोशिश की। जिससे मैं मौके पर ही बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया, तो काफी लोग मेरे चारों तरफ खड़े थे, उन्होंने मुझे पानी पिलाया और उठाकर बैठाया।

कुछ देर तक जब मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ, तो मुझे अस्पताल पहुंचाया। रोहताश ने बताया कि उन लोगों ने मारपीट करने के बाद मुझे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे मैं और मेरा परिवार डरे हुए है, इसलिए मेरी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाए। व्यक्ति ने शिकायत के साथ-साथ पुलिस को मारपीट करते हुए वीडियो भी दी। वहीं सैक्टर 29 थाना पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू की।

Whatsapp Channel Join

क्या बोलें पार्षद रावल

पार्षद अतर सिंह रावल ने कहा कि निगम का कैंप ठीक प्रकार से चल रहा था और जनता अपने काम करवा रही थी, ये व्यक्ति दलाली के नाम करता है, लोगों से पैसे लेकर अधिकारियों से काम करवा रहा था। इतना ही नहीं काम कर रहे अधिकारियों की सेवा पानी भी कर रहा था। जब व्यक्ति को हमने रोकने का प्रयास किया, तो गाली-गलौच करते हुए उसके द्वारा हाथापाई की गई। इतना ही नहीं जब मैने छुड़वाने का प्रयास किया, तो मुझ पर हाथ उठाया। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस को दी गई है।