समालखा, (अशोक शर्मा) : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती वार्ड नं एक के पार्षद एडवोकेट संजय गोयल ने अपने भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई।
उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संजय गोयल ने कहा कि अटल ने मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत की। इस दौरान संजय गोयल ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए उन्हें महामानव बताते हुए अजय राजनेता बताया। अटल को जब भी मौका मिला हिंदी व राष्ट्र की संस्कृति को बढ़ावा दिया और कवि के रूप में कवि हृदय के साथ-साथ एक अजय राजनेता भी थे, जिनका कोई आलोचक नहीं था।
संजय ने कहा कि अटल के द्वारा जो सुशासन और उन्नत देश की नींव रखी गई है, उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे लेकर जा रहे है। हम सभी आज सुशासन की शपथ लेते है और देश के विकास में भागीदारी भी हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर ओमवीर, सतीश शर्मा, अंकित, अमित, पवन, मुकेश शर्मा, अमित शर्मा, कौशल शर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।