हरियाणा के पानीपत जिले के गांव अजीजुल्लापुर में एक महिला का शव तालाब में मिला है, जिसकी घटना ने स्थानीय लोगों में संदिग्धता फैला दी है। इस मामले की सूचना को स्थानीय स्कूल के बच्चों ने दी, जो कि वहां से गुजर रहे थे। उनकी सूचना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी बुलाया गया।
इस दौरान मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर सिविल अस्पताल भिजवाया। वहां उसका पंचनामा भरकर शवगृह में रखा गया है। पुलिस अब मामले की जांच में तत्पर है और सभी आवश्यक साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर बिलासा राम ने बताया कि मृतक महिला का नाम केला है और वह गांव बड़तौली जिला करनाल की निवासी थी। उनकी बेटी के घर रहती थी, जिसका पति विदेश में था। महिला पिछले 20 दिनों से यहां रह रही थी और प्रारंभिक जांच में उसका मानसिक स्वास्थ्य परेशान होने का सामना किया गया है।
शनिवार को हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राम ने बताया कि महिला का इलाज पानीपत के संजय चौक स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था और उसकी बेटी उसे बार-बार करनाल से लेकर आती थी। इसके बावजूद महिला दोपहर में बेटी के घर से गायब हो गई और उसका शव कुछ घंटे बाद ही तालाब में मिला। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का संकेत है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद होगा। पुलिस अब मामले की सख्त जांच कर रही है और शोकाकुल परिजनों को सहारा देने के लिए सक्रिय है।