एस डी विद्या मंदिर हुडा के लिए यह गर्व का क्षण है कि उसके प्रांगण में Panipat का पहला पंचदेव मंदिर स्थापित किया गया है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी 2025 को पंचदेवों (भगवान शिव, श्री गणेश, भगवान विष्णु, माँ दुर्गा एवं सूर्य देव) की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

इस शुभ आयोजन की पूर्व संध्या पर 25 फरवरी 2025 को विद्यालय प्रांगण से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बतरा हॉस्पिटल, साईं बाबा चौक सहित नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने पंचदेवों के जयघोष किए और भक्तिमय गीतों पर नृत्य किया।

इस अवसर पर एस डी एजुकेशन सोसायटी के संरक्षक रोशन लाल मित्तल, सचिव नरेश गोयल, वरिष्ठ सदस्य पवन गर्ग, विद्यालय प्रबंधक समिति के चेयरमैन सतीश चंद्रा, वाईस चेयरमैन विकास गर्ग, प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता सहित हज़ारों विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया।

शहर की धार्मिक संस्थाओं ने शोभा यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की। विद्यालय प्रांगण में सभी के लिए प्रसाद ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

विद्यालय के चेयरमैन सतीश चंद्रा ने बताया कि विद्यार्थियों में संस्कार और नैतिक मूल्यों का विकास करने के उद्देश्य से पंचदेव मंदिर की स्थापना की गई है। इस मंदिर में पंचदेवों के साथ माता सरस्वती एवं नंदीदेव की भी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। एस डी विद्या मंदिर हुडा विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा।