➤कुरुक्षेत्र में NH-152 पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 3-4 लोग घायल।
➤ड्राइवर पर नशे में तेज रफ्तार से बस चलाने का आरोप, युवतियों ने दी पुलिस को शिकायत।
➤पुलिस ने ड्राइवर का मेडिकल करवाया, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। यह घटना हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर अजरावर गांव के पास हुई। बस में करीब 24 यात्री सवार थे, जिनमें से 3 से 4 लोगों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सहकारी समिति की यह बस (HR37C 9429) अंबाला से पिहोवा की ओर जा रही थी। रास्ते में यह हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने एक बुजुर्ग साइकिल सवार को बचाने की कोशिश की। ड्राइवर के मुताबिक, साइकिल सवार अचानक सड़क पर सामने आ गया, जिससे उसे बचाने के प्रयास में बस बेकाबू होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। साइकिल सवार को कोई चोट नहीं आई, लेकिन बस में बैठी सवारियों को मामूली से लेकर मध्यम चोटें आई हैं।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और खुद बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
इसी बीच, बस में मौजूद दो महिला यात्रियों ने बस ड्राइवर पर नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ड्राइवर बेहद लापरवाही से बस चला रहा था और नशे में था, जिससे सभी की जान खतरे में पड़ गई। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस्माइलाबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है, यह राहत की बात है। ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।