वेतनमान में बढ़ोरती सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने वीरवार को प्रस्तावित उप मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम रद्द कर दिया। हालांकि दो दिनों के लिए हड़ताल को आगे बढ़ाते हुए लघु सचिवालय परिसर में रोष प्रकट किया।
पटवारियों ने कौशल रोजगार योजना के तहत पटवारी के 1200 पदों को भरने की पहल पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पटवारियों का काम बेहतर जटिल होता है। अच्छी तरह से निपुण कर्मी ही यह कार्य कर सकते हैं। ऐसे में कौशल रोजगार योजना के तहत पटवारियों की भर्ती होने से काम की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा। वेतनमान में बढ़ोतरी, खाली पदों को भरने व पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर पटवारी गत 3 जनवरी से लघु सचिवालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पटवारियों ने वीरवार को सिरसा स्थिति उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की योजना तैयार की थी, परन्तु सरकार और पटवारियों एसोसिएशन के बीच हुई बातचीत के बाद विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया गया और पटवारियों ने सिर्फ शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया।
10वें पड़ाव में पहुंची हड़ताल
गत वर्ष अपनी मांगों को लेकर पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी, परन्तु इस बार पटवारी पड़ावों में हड़ताल कर रहे हैं। वीरवार को पटवारियों की हड़ताल 10वें पड़ाव में पहुंच गई थी। 10वें पड़ाव में दो दिनों के लिए हड़ताल करने का फैसला पटवारियों द्वारा लिया गया है। वीरवार के बाद शुक्रवार को भी पटवारियों की हड़ताल जारी रहेगी। ऐसे में तहसील से संबंधित काम करवाने के लिए लोगों को अभी कई दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। मौजूदा समय में पटवारियों की हड़ताल की वजह से इंतकाल, डोमिसाइल जैसी कई प्रकार के काम बाधित है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।
नतीजे तक नहीं पहुंची बातचीत, तो हड़ताल बढाएंगे आगे
उप मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने का फैसला लिया गया था, लेकिन सरकार के साथ हुई सकारात्मक बातचीत के बाद इस प्रदर्शन को रद्द किया गया है। हालांकि वीरवार और शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रखने का फैसला किया गया है। सरकार के साथ बातचीत नतीजे तक नही पहुंचती, तो हड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा।