Patwaris strike ends

Haryana में पटवारियों की हड़ताल खत्म, जल्द हो सकती है घोषणा, सरकार ने मानी हड़तालियों की मांगें

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

हरियाणा में पटवारी-कानूगो की हड़ताल आज शनिवार को खत्म होने जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार ने पटवारियों की मांगों को मान लिया है। हड़ताल खत्म होने का ऐलान जल्द किया जा सकता है। गौरतलब है कि दो दौर की वार्ता के बाद सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद पत्र जारी कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि रोहतक से पटवारी और कानूनगो अपनी हड़ताल समाप्ति का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि पटवारी व कानूनगो अपनी मांगों को लेकर 3 जनवरी से हड़ताल पर बैठे हैं। वह पटवारी ग्रेड-पे विसंगति और एश्योर करियर प्रमोशन (एसीपी) को लेकर मांग रहे हैं। वहीं हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल के कारण फरद देने और रजिस्ट्री से संबंधित करीब 75 काम अधर में लटके हुए हैं।

पटवारी 2

बता दें कि प्रदेश में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को खत्म कराने के लिए सरकार की ओर से दो बार वार्ता की गई है। पहली बैठक 12 दिन पहले वित्त विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के साथ चंडीगढ़ में की गई थी, लेकिन इस बैठक के दौरान पटवारियों की मांगें सिरे नहीं चढ़ पाई।

पटवारी 3

इसके बाद फिर से दूसरी बैठक फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू (एफसीआर) के साथ वर्चुअल रूप में की गई थी। जिसमें मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था। इसके बाद पटवारियों ने अपनी हड़ताल को जारी रखने का फैसला लिया था। बताया जा रहा है कि अब सरकार ने पटवारियों और कानूनगो की मांगों पर मोहर लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *