Palwal : डिलीवरी बॉय को मारी गोली, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

पलवल हरियाणा

हरियाणा के पलवल में असावटी गांव में कोरियर डिलीवरी देने पहुंचे एक युवक को गोली मार दी गई। गोली डिलीवरी बॉय की पीठ में लगी और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गोली चलाने का शक जिम के बाहर बैठे कुछ युवकों पर है। गदपुरी थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर 6-7 अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी राजबीर ने बताया कि, अनिल ने दिए बयान में कहा वह 11वीं तक पढ़ा लिखा है और 2-3 महीने से मिसो कोरियर कंपनी में कोरियर बॉय की नौकरी करता है। वो असावटी गांव निवासी अर्जुन के कोरियर की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। जब वह असावटी गांव में मलखान चौक पर स्थित विराट जिम के पास पहुंचा तो वहां जिम के बाहर 6-7 युवक बैठे हुए थे।

जिम के बाहर बैठे युवकों पर हमले की आंशका

Whatsapp Channel Join

उनमें से किसी एक युवक ने उस पर पीछे से गोली चला दी। गोली उसकी पीट पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद जिम के बाहर बैठे युवक वहां से भाग गए। इसके बाद घायल अनिल ने इसकी सूचना अपने भाई को फोन पर दी तो उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पलवल में दाखिल करा दिया।

डॉक्टरों ने घायल को सफदरजंग अस्पताल किया रेफर

बाद में घायल युवक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि गोली उसके शरीर में फंसी हुई थी। पुलिस ने उसके बयान पर अज्ञात 6-7 युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घायल अनिल का इलाज कर रहे डॉक्टर योगेंद्र ने बताया की सीटी स्केन कराई जाने पर गोली शरीर में फंसी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन मरीज की हालत स्टेबल है।