P 1 dt. 29.03.2025

हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं का शांतिपूर्ण समापन: नकल पर सख्ती के चलते चार साल में सबसे कम मामले दर्ज

हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी और डीएलएड परीक्षाओं का आज शांतिपूर्ण समापन हो गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार और सचिव श्री मुनीश नागपाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि 27 फरवरी से शुरू हुई इन परीक्षाओं में इस बार नकल के मामलों में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। कुल 599 मामलों के साथ यह आंकड़ा पिछले चार वर्षों में सबसे कम है।

आज अंतिम दिन सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पंजाबी और संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत विषयों की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें 12,806 विद्यार्थी शामिल हुए। इसके अलावा, रद्द की गई विभिन्न विषयों की पुन: परीक्षा में 655 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 1434 केंद्रों पर हुआ आयोजन

Whatsapp Channel Join

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष प्रदेशभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 5,22,529 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें सैकेण्डरी के 2,93,746, सीनियर सैकेण्डरी के 2,23,713 और डीएलएड के 5,070 परीक्षार्थी शामिल थे।

बोर्ड ने नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए, जिसमें 226 उड़नदस्तों का गठन, 588 ऑब्जर्वर की नियुक्ति और प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी की तैनाती शामिल थी। नोडल अधिकारी परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन से तालमेल कर बोर्ड मुख्यालय को नियमित रिपोर्ट भेजते रहे।

सख्त निगरानी के बावजूद 16 एफआईआर दर्ज, 06 केंद्र अधीक्षक बर्खास्त

बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि नकल को रोकने के लिए सख्त नीति अपनाई गई। परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के चलते 06 प्रमुख केंद्र अधीक्षकों, 20 केंद्र अधीक्षकों और 109 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से हटा दिया गया। इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को लिखा गया है।

इसके अलावा, नकल में संलिप्त पाए गए 74 लोगों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 16 एफआईआर दर्ज करवाई गईं। नूहं जिले के तावडू परीक्षा केंद्र पर बड़े पैमाने पर नकल सामग्री बरामद होने के कारण 26 मार्च को हुई हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यहां 09 परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल के मामले दर्ज हुए, जबकि परीक्षा केंद्र पर तैनात 08 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया। प्रमुख केंद्र अधीक्षक नरेश राठी और सेवादार विरेंद्र के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

बोर्ड अध्यक्ष का धन्यवाद संदेश

बोर्ड सचिव ने परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रशासनिक अधिकारियों, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, शिक्षकों और बोर्ड अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड की कड़ी निगरानी और सख्त कदमों से नकल पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है।

अन्य खबरें