समालखा, अशोक शर्मा
समालखा कृषि सहकारी समिति की प्रबंधक कमेटी का चुनाव भापरा रोड़ स्थित राजकीय पीएम सेकन्डरी स्कूल में रविवार को शांतिपुर्वक संपन्न हुआ।कमेटी के 5 पदों के लिए 10 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था।इनमें से 5 ने अपने प्रतिद्वंदियों को समर्थन दे दिया।जिससे आपसी भाईचारे का उदाहरण देखने को मिला।ऋषि छौक्कर चुलकाना,वेद प्रकाश किवाना,विजेन्द्र कुहाड़ समालखा,सुनील कुमार भापरा और विरेन्द्र नामुंडा को प्रबंधक कमेटी का सदस्य चुना है।इससे पहले एससी और बीसी वर्ग के दो सदस्य निर्वीरोध चुने जा चुके है।समिति के सभी सदस्यों का कार्यकाल 5 साल का होगा।यह सदस्य प्रधान-उपप्रधान का चुनाव सहमति से चयन करेंगें।समिति के कुल 2700 वोटर है।यह समीति किसानों की सुविधाओं के लिए काम करती है।इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान,किसान जगतार सिंह बिल्ला व बलदेव छाबड़ा ने सर्वसमीति से चुने गए सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पटका पहना कर और सिरोपा देकर सम्मानित किया।
