Dinod Gate,

Dinod Gate के पास जलभराव से त्रस्त लोग, एक माह से खराब सड़क और लीकेज से उभरा संकट

हरियाणा भिवानी

भिवानी के Dinod Gate से कृष्णा कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क बदहाली की मिसाल बन चुकी है। पानी की पाइपलाइन लीकेज के चलते सड़क पर भरा पानी न सिर्फ राहगीरों बल्कि दुकानदारों के लिए भी बड़ी समस्या बन गया है।

लीकेज से लगातार बहते पानी ने सड़क को दलदल में बदल दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्थिति पिछले एक महीने से बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई हल नहीं निकला है।

दुकानदारों ने बताया कि गंदा पानी वाहनों के गुजरने पर उनकी दुकानों में छींटे मारता है, जिससे सामान खराब हो रहा है और व्यापार पूरी तरह ठप हो चुका है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे मजबूर होकर सड़क जाम करने का कदम उठाएंगे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें