People of Rajput community established an organization

Panipat में राजपूत समाज के लोगों ने की संगठन की स्थापना, Lok Sabha 2 और विधानसभा में 18 सीट देने वाले का देंगे साथ, न सुनने वाले का करेंगे विरोध

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

लोकसभा चुनाव 2024 के बिगुल बज चुके हैं और अब आचार संहिता की घोषणा भी जल्द ही होने वाली है। हरियाणा के करनाल लोकसभा सीट पर लगभग ढाई लाख राजपूत समाज के लोगों ने अपने संगठन की स्थापना कर ली है।

उन्होंने एक बैनर के नीचे इकट्ठा होकर अपनी मांग रखी है कि हरियाणा की 2 लोकसभा और 18 विधानसभा सीटों पर उनके प्रत्याशियों को टिकट मिलना चाहिए। वरना वे राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ उतरेंगे और अपने प्रत्याशियों को निर्दलीय चुनाव में उतारेंगे। राजपूत समाज के नेता सतपाल राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें से 13 उनके समाज से हैं, लेकिन 16 को टिकट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी 39 प्रत्याशियों को उतारा है, लेकिन उनके समाज के लोगों को ध्यान में नहीं रखा गया।

उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, इनेलो और बसपा के हाईकमान को मांग पत्र देकर कहा कि हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों के लिए उनके प्रत्याशियों को टिकट दिया जाए। साथ ही 18 विधानसभा सीटों पर भी उन्हें टिकट दिया जाए।

सांसद संजय भाटिया का करेंगे विरोध

वहीं नेता यशपाल राणा ने बताया कि करनाल लोकसभा सीट से फिर से संजय भाटिया को टिकट दिया गया है। जिसके खिलाफ वे विरोध करेंगे और उन्हें हराने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद भाटिया ने उनके समाज के साथ अनदेखी की है और उन्हें ग्रांट भी नहीं दिया गया है। इस मौके पर ओंकार राणा, कुशलपाल राणा, सुधीर राणा, कर्मबीर राणा, एडवोकेट मनोज राणा और अरुण सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *