death

Yamunanagar : संदिग्ध हालात में व्यक्ति की मौत, मौके से मिला सुसाइड नोट

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर के कुलचंदू गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। व्यक्ति का नाम जगरनाथ है और उसने जगाधरी की नई अनाज मंडी में सुसाइड किया है। जगरनाथ ने यमुनानगर के सिविल अस्पताल में दम तोड़ा। परिजनों का कहना है कि उनकी मौत की वजह पड़ोसी है।

जगरनाथ के बेटे सुखबीर ने बताया कि पड़ोसियों ने उनके परिवार पर हमला किया था जिसके बाद उन्हें 1 साल की सजा हुई थी। लेकिन मेरे पिता काफी दिन से परेशान थे। क्योंकि उन्हें पड़ोसियों से जान का खतरा था। परिजनों को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें जगरनाथ ने मौत से पहले अपने सुसाइड नोट में उन लोगों का नाम लिखा है जिसे वह बेहद परेशान था। परिजनों का कहना है कि सुसाइड नोट में जिस एक व्यक्ति का नाम है वो साडोरा विधायक रेणु बाला का रिश्तेदार है। विधायक रेणु बाला ने भी इस मामले में दबाव बनाया।

यह जगाधरी हुड्डा 17 थाने का मामला है। फिलहाल पुलिस यह साफ नहीं का कर पा रही है कि उनकी मौत की वजह सुसाइड है या फिर अन्य कारण है। हुड्डा सेक्टर 17 के एसएचओ धर्मेंद्र का कहना है कि जगाधरी की नई अनाज मंडी के वक्त जगरनाथ के सांस चल रहे थे लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हुई। सुसाइड नोट में पड़ोसियों पर सुसाइड के लिए दबाव बनाने जैसे कई गंभीर आरोप है जिसमें साडोरा विधायक रेणु बाला का नाम उछल रहा है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा और उसके बाद तफ्तीश की जाएगी।

Whatsapp Channel Join