Petition filed in Supreme Court against Haryana's new CM Nayab Saini

Haryana के नए सीएम नायब सैनी के खिलाफ Supreme Court में याचिका दाखिल, MP पद छोड़े बिना ली CM की शपथ, प्रदेश में 91 विधायक कैसे

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा में नए मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार का परीक्षण हो रहा है। जब सदन में विश्वास का मत लिया गया, तो जननायक जनता पार्टी के सभी 10 विधायक सदन से बाहर चले गए। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी कार्यवाही छोड़ दी।

बता दें कि जेजेपी ने व्हिप जारी किया कि सभी 10 विधायक वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहें। विपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा आए और मनोहर लाल खट्टर की तरफदारी की, लेकिन उसके बाद जो चीरहरण हुआ, वैसा द्रौपदी के साथ भी नहीं हुआ था। नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ एडवोकेट जगमोहन भट्‌टी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि बिना सांसद पद छोड़े वह सीएम नहीं बन सकते। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दावा किया कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है। विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 46 विधायकों का सपोर्ट चाहिए। सैनी की मीटिंग में भाजपा के 41 और 7 यानी 48 निर्दलीय विधायक शामिल हुए थे।

Petition filed in Supreme Court against Haryana's new CM Nayab Saini - 2

अभी तक भाजपा-जजपा के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार चला रही थी, लेकिन लोकसभा सीटों में बंटवारे पर बात नहीं बनने के कारण मंगलवार को भाजपा ने गठबंधन तोड़कर निर्दलीयों के सहारे नई सरकार बना ली। मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया। निर्दलीय विधायक बोले नए सीएम को जनता के हिसाब से काम करना होगा।

Whatsapp Channel Join

Petition filed in Supreme Court against Haryana's new CM Nayab Saini - 3

जनता के हिसाब से काम करने पर हमारा समर्थन

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने नए सीएम नायब सैनी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहुमत तो आपके पास है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि इसका फैसला जनता करेगी। उन्होंने कहा कि आपको जनता के हिसाब से काम करना होगा। यदि आप ऐसा करते हैं, तो हमारा समर्थन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि अभी बात अंतर आत्मा की हो रही थी, मैं कहना चाहूंगा कि एक महिला अपने दो महीने के बच्चे के साथ एचएसएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रही थी। सरकार को ये देखना चाहिए कि क्या ये सही है।

Petition filed in Supreme Court against Haryana's new CM Nayab Saini - 4

पीएम देख चुके जनता के अनुरूप काम नहीं कर रही सरकार

कुंडू ने कहा कि सदन में सरकार की तारीफ करके जनता का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल तक आपने कोई भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे लोगों को लाभ मिला हो। कुंडू ने कहा कि दो दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री हमारे प्रदेश के मुखिया की बहुत तारीफ कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने जनता का रोष देखा तो वह समझ गए कि सरकार जनता के अनुरुप काम नहीं कर रही है। इसके बाद उन्हें प्रदेश की सरकार की वास्तविक स्थिति पता चली और उन्होंने मुखिया को बदल दिया। विधायक ढांडा बोले- मनोहर ने कई जन हितैषी काम किए

Petition filed in Supreme Court against Haryana's new CM Nayab Saini - 5

पूर्व सीएम ने सभी काम किए जन हितैषी

भाजपा विधायक महिपाल ढांडा ने सदन में विश्वासमत प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल ने सभी जन हितैषी काम किए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के जरिए उन्होंने सूबे के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया। साथ ही किसानों और आम लोगों के हित में कई ऐसे काम किए जो कांग्रेस के लोग सोच भी नहीं सकते।

Petition filed in Supreme Court against Haryana's new CM Nayab Saini - 6