हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान 2

राम मंदिर पर ग्रेनेड अटैक की साजिश नाकाम: फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकी अब्दुल रहमान, ISI के इशारे पर रच रहा था हमले की साजिश

हरियाणा फरीदाबाद

अयोध्या के पवित्र राम मंदिर पर आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे अब्दुल रहमान (19) को गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। रहमान ISI के हैंडलरों के संपर्क में था और उसे हैंड ग्रेनेड भी उन्हीं की ओर से दिए गए थे। आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए वह फरीदाबाद में छिपकर रह रहा था और अपना नाम भी बदल लिया था, लेकिन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की मदद से सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी योजना को ध्वस्त कर दिया।

गिरफ्तारी के वक्त 2 हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया

रविवार शाम गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ की टीम ने डीआईजी सुनील जोशी और डीएसपी एसएल चौधरी की अगुआई में ऑपरेशन को अंजाम दिया। जब अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया, तो उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत डिफ्यूज कर दिया। उसके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान कुछ और संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया।

Whatsapp Channel Join

राम मंदिर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर रहता था रहमान

पकड़ा गया अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, जिला फैजाबाद (अब अयोध्या) का रहने वाला है। वह वहां मटन शॉप चलाता था और राम मंदिर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर रहता था। जांच में यह भी सामने आया है कि वह दिल्ली में किसी के संपर्क में था और वहीं से उसे हमले के निर्देश मिल रहे थे।

ISI के इशारे पर तैयार हो रही थी साजिश

गुजरात एटीएस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि अब्दुल रहमान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर निर्देश दे रहे थे। हैंड ग्रेनेड भी उसे ISI से जुड़े नेटवर्क से मिले थे। उसका मकसद राम मंदिर पर ग्रेनेड अटैक कर देश में दहशत फैलाना था।

अन्य खबरें