PM SHRI SCHOOLS SCHEME

Sonipat जिले के तीन Schools को दिया गया PM Shri का दर्जा, सुविधाएं बढ़ाने के लिए 70 लाख रुपये का Budget हुआ जारी

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से पीएमश्री राजकीय स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। तीन विद्यालय का चयन पीएम श्री में किया गया है। भवन और अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए 70 लाख रुपये की राशि जीरी की गई है। जहां फायर सेफ्टी के लिए ढाई लाख रुपये प्रति विद्यालय के जारी किए गए है। पीएमश्री स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएं और व्यवसायिक कोर्सिस की जानकारी लेने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। पीएमश्री स्कूलों की अपनी अलग से वेबसाइट होगी।

पीएमश्री स्कूल योजना केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना में शामिल किए राजकीय स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए अलग से बजट जारी किया जा रहा है। इन स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ विद्यार्थी तभी उठा सकेंगे जब उन्हें स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी होगी। विभाग की तरफ से प्रत्येक स्कूल की वेबसाइट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक स्कूल को 20 हजार रुपये वेबसाइट तैयार करने के दिए गए हैं।

Screenshot 1734

वेबसाइट पर इन सब से संबधित जानकारी करनी होगी अपलोड

इस वेबसाइट पर स्कूलों को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अंतर्गत चल रहे कोर्स, 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शुरू किए गए विषय, स्कूल में कराई जाने वाली विभिन्न गतिविधियां, विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं से संबंधी जानकारी भी अपलोड करनी होगी। विद्यार्थियों की शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में उपलब्धियां और शिक्षकों से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट से विद्यार्थियों को मिलेगी। इससे विद्यार्थियों को स्कूल का चयन करने में मदद मिलेगी।

Screenshot 1731

सुविधाएं बढ़ाने के लिए करीब 3.38 करोड़ रुपये के बजट की मिली स्वीकृति

विभाग ने पीएमश्री बनाए गए स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए करीब 3.38 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। जिनमें से 70 लाख रुपए रिलीज कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के कार्य भी शुरू करा दिए हैं। यह बजट भवन सुंदरीकरण, फायर सेफ्टी, रैंप का निर्माण, खेल मैदान तैयार कराने, खेल उपकरण खरीदने सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।

स्कूल की खाली जमीन में किटन, गार्डन बनाने के आदेश

Screenshot 1729

जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि जिस स्कूल के पास खाली जमीन है। विभाग ने उसमें किचन और गार्डन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रत्येक स्कूल को 10 हजार रुपये का बजट जारी किया है। किचन गार्डन में आर्गेनिक सब्जियां उगाई जाएगी। इन सब्जियों का प्रयोग मिड डे मील में प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान भी तैयार कराया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए खेल उपकरण भी खरीदे जाएंगे। पीएमश्री स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए विभाग ने बजट जारी किया हुआ है। बजट मिलने के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का कार्य शुरू करा दिया है। विभाग ने स्कूल की वेबसाइट भी तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। इस पर विद्यार्थी स्कूल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *