170

कौन है कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के साथ सात फेरे लेने वाले बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल,जानें

हरियाणा देश

  • कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा का विवाह बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न
  • पवित्र खंडेलवाल ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और सीएफओ हैं, जबकि अग्रता ‘डिजिटल खिड़की’ कंपनी की डायरेक्टर हैं
  • शादी और दिल्ली रिसेप्शन में प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई दिग्गज राजनेता और उद्योगपति शामिल हुए

Kumar Vishwas Daughter Wedding: देश के प्रसिद्ध हिंदी कवि और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा का विवाह बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। यह शाही शादी उदयपुर के लीला पैलेस में तीन दिवसीय समारोह के रूप में आयोजित की गई। शादी में राजनीति, साहित्य और व्यापार जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।

07

पवित्र खंडेलवाल एक प्रतिष्ठित उद्यमी हैं, जो ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हैं। यह कंपनी डेयरी उत्पादों का निर्माण करती है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से प्राप्त की है।

03

अग्रता शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से पूरी की और फिर वारविक यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स किया। वर्तमान में, वह ‘डिजिटल खिड़की’ नामक मार्केटिंग कंपनी की डायरेक्टर हैं।

Whatsapp Channel Join

02

शादी के बाद 5 मार्च को दिल्ली के अशोका होटल में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। इस समारोह में राजनीति के अलावा व्यापार और साहित्य जगत की भी कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।