देश में फिर से किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। किसान संगठनों ने 13 फरवरी को ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर पर कूच करने का ऐलान किया है। इसके बाद सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 13 फरवरी से पहले ही पुलिस-प्रशासन ने भी कड़ाई शुरू कर दी है। बॉर्डर पर किसानों से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने धारा 144 लागू करते हुए बिना अनुमति किसान आंदोलन में शामिल होने वाले आंदोलनकारियों पर कार्रवाई करने वाहन को इम्पाउंड करने तथा उनका पासपोर्ट कैंसिल करने तक की चेतावनी दी गई है।
बुधवार को पुलिस आईजी सिवास कविराज और पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए। आंदोलन के लिए पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पूरी तरह से सील होगा। यही नहीं यहां सेना, पैरामिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस, आईआरबी की तैनाती भी की जाएगी। पंजाब से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों की ओर से इसके लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है। वहीं बुधवार को पुलिस अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हाइवे पर एक तरफ का ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।
गांव-गांव जाकर कर रहे आंदोलने के लिए किसानों से बात
कई दिनों से किसान नेता गांव-गांव में जाकर आंदोलन के लिए किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं और कई जगह ट्रैक्टर मार्च भी निकाला। पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के नेता मरदों साहिब गुरुद्वारा में गुरुवार आठ फरवरी को बैठक करने का ऐलान भी कर चुके हैं। दरअसल किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने पर अड़े हैं। इसके लिए कई दिनों से अपनी तैयारी भी कर रहे हैं। किसान नेताओं का आरोप है कि उनके आंदोलन को कमजोर करने के लिए उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं। वहीं, सीआईए टीमें उनके घर के चक्कर काट रही हैं। शहजादपुर से भी किसानों ने इस बात की पुष्टि की। इसके बावजूद किसान नेता गांव-गांव में आंदोलन में शामिल होने को ग्रामीणों को निमंत्रण दे रहे हैं।
पुलिस कर रही 20 दिन से अभ्यास
किसान आंदोलन की आशंका के लिए सीआईडी ने पहले ही अलर्ट किया है। ऐसे में पिछले 20 दिनों से पुलिस का विशेष प्रशिक्षण चल रहा है। पिछली बार की गलतियों से सबक लेकर इस बार पंजाब की तरफ से आने वाले किसानों और अंबाला के किसानों को आगे दिल्ली तक जाने के लिए हर हालत में रोका जाएगा। इसके लिए पुलिस जवानों को एंटी राॅयट गन, रबड़ बुलेट के फायर करवाए जा रहे हैं। टीयर गैस टीम को विशेष परीक्षण देकर शॉर्ट रेंज व लॉग रेंज सैल से अभ्यास और स्वेट टीम, कमांडो, वज्र, वाटर कैनन, टीयर गैस टीम को भी अभ्यास कराया जा रहा है। पंजाब हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेगा। डायवर्जन को लेकर मंथन किया जा रहा है। कानून व्यवस्था के लिए सेना, पुलिस, पैरामिलिट्री, आईआरबी आदि टीमें तैनात रहेंगी