mobile snatching in Yamunanagar

Yamunanagar में पुलिस ने Mobile Snatching का मुख्य आरोपी दबोचा, वारदात के बाद चलाता था ई-रिक्शा, एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार, 7 वारदातों को दे चुके थे अंजाम

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के जिला यमुनानगर में चोरी और लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब नशे के आदि युवक लोगों से मोबाइल स्नैचिंग करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुलासा करते हुए कई वारदातों को कबूला है।

यमुनानगर थाना शहर के एसएचओ जगदीश चंद्र का कहना है कि 31 जनवरी 2024 को सब्जी मंडी लिफ्ट देने के बहाने सोनू नाम के एक युवक से मोबाइल स्नैचिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहन उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें पुलिस इससे पहले दूसरे आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और नशे का खर्च पूरा करने के लिए ही लोगों से छीनाछपटी की वारदात को अंजाम देते थे।

स्नैचर 1

एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपियों ने 31 जनवरी को भी कुछ ऐसा ही किया। एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने से अपनी बाइक पर बैठाकर यमुनानगर बस स्टैंड पर बातों के बहाने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मोहन उर्फ मोनू शहर में ई-रिक्शा चलाने का काम करने लगा था, ताकि कोई उस पर शक न करें।

Whatsapp Channel Join

स्नैचर 2

मोनू को पुलिस ने हमीदा के खड्डा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे मोबाइल स्नैचर सन्नी को भी यमुनानगर से ही गिरफ्तार किया गया था। यमुनानगर थाना शहर के एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि मोनू अब तक 7 वारदातों को अंजाम दे चुका था। फिलहाल इसे सख्ती से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई अन्य खुलासे सामने आ सकते हैं।

यमुनानगर थाना