Police arrested youth with illegal pistol in Panipat

पानीपत में पुलिस ने अवैध पिस्तौल सहित युवक किया गिरफ्तार

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे में पुलिस टीम ने यूपी के एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तस्लीम पुत्र रहीश निवासी नई बस्ती मुस्तफाबाद कांधला, जिला शामली यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सनौली थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेशों पर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।

सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में एसआई जवाहरलाल ने बताया कि वह सीआईए टू यूनिट में तैनात है। 14 नवंबर की रात को वह अपनी टीम के साथ जलालपुर मोड़ सनौली में गश्त पर मौजूद था। इसी दौरान सनौली की ओर से एक युवक पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया। युवक, सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर अचानक एक दम मुड़ कर वापस तेज कदमों से जाने लगा। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद कदमों पर ही पकड़ लिया।

उसने पूछताछ में अपनी पहचान तस्लीम पुत्र रहीश निवासी नई बस्ती मुस्तफाबाद कांधला, जिला शामली यूपी के रूप में बताई। युवक की पुलिस ने तलाशी ली। जिस दौरान उसकी पहनी हुई पयजामी की बाई जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। पिस्तौल खोली तो वह अनलोड थी। उससे अवैध पिस्तौल रखने का परमिट एवं लाइसेंस मांगा तो उसके पास नहीं मिला।

Whatsapp Channel Join