police-asha workaro ko andar jaane se roka diwar faandkar andar bijli mantri ke pas pahunchi mahilaaye

Police ने आशा वर्करों को अंदर जाने से रोका, दीवार फांदकर अंदर बिजली मंत्री के पास पहुंची महिलाएं

जींद हरियाणा

जींद : पुलिस ने आशा वर्करो को बिजली मंत्री का विरोध करने से रोका, तो आशा वर्कर दीवार फांदकर अंदर पहुंच गई। एक तरफ महिला आरक्षण देकर महिलाओं को उनका हक देने की बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उनको अपनी बात कहने के हक से भी रोका जा रहा है।

ऐसा ही कुछ बुधवार को हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के साथ भी जींद में उस समय होते हुए नजर आया, जब वो जींद में परिवेदना समिति की बैठक लेने के लिए पहुंचे। वहीं बिजली मंत्री के आने की सूचना मिलने पर आशा वर्कर भी ज्ञापन देने के लिए बिजली मंत्री के पास पहुंची, परंतु पुलिस ने डीआरडीए हाल का दरवाजा बंद कर दिया।

ऐसे में महिलाएं गेट को तोड़ते हुए अंदर घुसती हुई नजर आई। इस दौरान आशा वर्करों ने कहा कि एक ओर सरकार की ओर से महिलाओं को सम्मान एवं उनका हक देने की बात कही जा रही है, लेकिन दूसरी ओर उन्हें मंत्रियों के पास पहुंचने से भी पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। जब मंत्रियों द्वारा पुलिस को आदेश दिए गए होंगे, तभी उनके द्वारा अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join