Screenshot 4273

Haryana के युवकों को अमेरिका भेजने वाले एजेंटों पर पुलिस का शिकंजा, 15 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा

हरियाणा करनाल फतेहाबाद

Haryana में विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। करनाल के आकाश और सुमित की शिकायत पर पुलिस ने 3 एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन पर फ्रॉड और इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आकाश और सुमित उन 33 युवकों में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका से 5 फरवरी को US एयरफोर्स के जहाज में हाथ-पैर जंजीरों से बांधकर जबरन भारत भेजा गया था।

जांच में पता चला कि इन 33 युवकों से करीब 15 करोड़ रुपए ठगे गए हैं, और उन्हें अमेरिका में जॉब दिलवाने का झांसा दिया गया था। हालांकि, इन सभी युवकों को मैक्सिको बॉर्डर से दीवार पार कर अमेरिका में पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Screenshot 4272

आकाश के छोटे भाई शुभम ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में एक युवक संदीप से मिला, जिसने अमेरिका भेजने के लिए 42.50 लाख रुपए की मांग की। यह रकम आकाश ने चार किश्तों में चुकाई। आकाश को अमेरिका पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया और 5 फरवरी को भारत भेज दिया गया।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 4274

सुमित ने बताया कि बेरोजगारी के चलते उसने भी अमेरिका जाने का निर्णय लिया था और इसके लिए 40 लाख रुपए का सौदा किया। उसने 8 लाख नकद दिए और अपनी ज़मीन का बयाना भी दिया। 25 जनवरी को जब वह अमेरिका पहुंचा, तो बॉर्डर पर उसे अमेरिकी आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया और 5 फरवरी को भारत भेज दिया। पुलिस ने अब दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है और आरोपित एजेंटों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है।

अन्य खबरें