Nafe Singh Rathee Murder case

Nafe Singh Rathee हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शूटर, गोवा से किया काबू

झज्जर बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

Nafe Singh Rathee Murder case : हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राठी हत्याकांड मामले में 2 शूटर हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जिन्हें हरियाणा पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि झज्जर पुलिस सोमवार को मामले का खुलासा कर सकती है। वहीं झज्जर के पुलिस अधीक्षक ने शूटरों की गिरफ्तारी की पुष्ठि की है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ज्वाइंट टीम ने सौरव नंगलोई और आशीष उर्फ बाबा नांगलोई को काबू किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की ज्वाइंट टीम ने ऑपरेशन के तहत आरोपियों को गोवा से काबू किया है। इससे पहले पुलिस ने 4 आरोपी शूटरों की तस्वीरें जारी कर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने नारनौल निवासी दीपक उर्फ नकुल सांगवान, नांगलोई निवासी आशीष उर्फ बाबा, नज्जफगढ़ निवासी अतुल और नांगलोई निवासी सौरव एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। इनके विदेश भागने की आशंकाओं के बीच गुवाहाटी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया।

राठी 6

बता दें कि इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी और उनके एक सहायक कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान वह एक कार्यक्रम से वापस अपनी फॉर्च्यूनर कार से लौट रहे थे। उनका भांजा कार को चला रहा था। तभी उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे बदमाशों ने जैसे ही उनकी गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर रूकी गोलियों की बौछार कर दी। फायरिंग में नफे सिंह राठी और जयकिशन दलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कार चला रहा उनका भांजा और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Whatsapp Channel Join

नफे सिंह

नफे सिंह राठी की हत्या को लेकर इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की थी। इसके बाद मामले में 28 फरवरी को लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इनेलो नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

सीसी 1

बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से संबंध रखने वाले सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकि 2 अन्य शूटरों की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि 4 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर झज्जर पुलिस आज शाम को पत्रकारवार्ता कर सकती है।

राठी 1