Police increased security on the highway

Police ने हाईवे और सभी अलग-अलग बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा, Sonipat में धारा-144 लागू, Vehicles पर निगरानी, चेकिंग अभियान तेज

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने हाईवे और सभी अलग-अलग बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी। सुरक्षा के मध्य नजर सोनीपत में धारा 144 से लागू कर दी गई है। वहीं आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है और चेकिंग अभियान तेज किया गया है। कुंडली बॉर्डर पर रात 10:00 बजे से भारी वाहनों के लिए एंट्री बंद हो जाएगी।

बता दें कि सोनीपत में सुरक्षा के मध्यनजर 350 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त गोहाना गन्नौर और खरखौदा में अलग से पुलिस फोर्स की तैनाती है। गणतंत्र दिवस को लेकर सोनीपत में धारा 144 से लागू कर दी गई है और दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर एनएच 44 से भारी वाहनों क़े प्रवेश पर रात 10 बजे से बैन कर दिया जाएगा और वही भारी वाहनों को हाईवे के किनारे खडे न करने की भी अपील की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली जाने वाले चालक पानीपत के सनौली से होकर वाया बागपत जा सकते हैं। वहीं पानीपत की ओर जाने वाले वाहन चालक के गढ़ मीरकपुर से होकर बागपत से होकर निकल सकते हैं।

Screenshot 1851

जानकारी के मुताबिक के 25 जनवरी की शाम 7:00 से 26 जनवरी दोपहर 2:00 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों पर बैन लगा दिया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा पानीपत से आने वाले वाहनों को गन्नौर चौक से गन्नौर शहर फ्लाईओवर से होते हुए खूबडू झाल से होकर नहर के बीचो-बीच होकर दिल्ली जाया जा सकता है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था करने का दावा किया गया है। नाकाबंदी लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा हैं, वही अलग-अलग ढाबों और होटलों की भी लगातार चेकिंग अभियान की जा रही है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1853

डीसीपी वीरेंद्र सांगवान ने कहा कि 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है और इसी को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है, नाकाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सोनीपत में करीबन 350 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा को लेकर लगाई गई है और इसके अतिरिक्त गोहाना और खरखोदा व गन्नौर में अलग से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तैनात की गई है। वहीं एनएच 44 पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस से पूरी तरह से अलर्ट है। वही कल शाम 10 से दिल्ली के लिए भारी वाहनों की एंट्री को बंद कर दिया जाएगा, रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं और भारी वाहनों की दिल्ली में पूरी तरह से एंट्री पर रोक रहेगी और वही धारा 144 भी लागू की गई है। ड्रोन उड़ने को लेकर भी पाबंदी लगाई गई है। एनएच- 44 हाईवे पर ढाबों पर लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है और यहां तक की वाहनों को भी बारीकी से चेक करने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है।