हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में स्थित स्पा सेंटर में देर रात पुलिस ने छापा मारा है। जहां से पुलिस ने मौके से 2 महिलाओं को पकड़ा। जिन्होंने स्पा सेंटर पर देह व्यापार होने की बात स्वीकार की है। अभी तक स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने मैनेजर और स्पा सेंटर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि टोहाना के चड़ीगढ़ रोड पर बने गोल्डन स्पा सेंटर पर बाहर से महिलाएं लाकर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने रेड पार्टी तैयार की है। पुलिस के ही एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर 500-500 रुपए के 2 नोट देकर भेजा। जैसे ही बोगस ग्राहक ने वहां जाकर इशारा किया तो टीम ने मौके पर छापा मारा। जहां से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है।
छापे के दौरान मिली रोहतक की दो महिलाएं
पुलिस ने जब स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां दो महिलाएं बैठी मिली। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि स्पा सेंटर का मालिक और महिला मैनेजर उन्हें यहां काम के लिए लाए थे और उन्हें देह व्यापार करने के लिए कहा गया। जिस पर दबाव में आकर और हालातों की मजबूरी के चलते वे वहां काम करने लगी। पुलिस ने रेड के दौरान काउंटर से 500-500 के नंबरी नोटों सहित 2700 रुपये की नगदी और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस ने जींद क्षेत्र के रहने वाले मालिक और मैनेजर के खिलाप केस दर्ज जांच शुरु कर दी है।