इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी की हत्या के बाद उनके परिवार को धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने बीते दिन राजस्थान से काबू कर लिया था। पुलिस आज आरोपी को बहादुरगढ़ लेकर पहुंची। अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे आरोपी को बहादुरगढ़ लाया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी को राजस्थान के बाड़मेर से पकड़ा गया है। एसआईटी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है, लेकिन नफेसिंह राठी के हत्यारों के बारे में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। धमकी भरा फोन कॉल राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सामने भी आया था। सांसद दीपेंद्र हुड्डा स्वर्गीय नफे सिंह राठी के घर अपनी संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे थे। उसी दौरान नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी और भूपेंद्र राठी के फोन पर करीब 5-6 बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं। जिससे परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन को भी मामले की शिकायत की है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

सरकार बदमाशों को रोकने में रही नाकाम : दीपेंद्र
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है, पूरे इलाके में नफे सिंह सिंह राठी की हत्या के बाद से भय का माहौल बना हुआ है। सरकार बदमाशों को रोकने के नाकाम हो रही है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से सवाल भी किया है कि जब नफे सिंह राठी ने जान का खतरा बताकर सुरक्षा मांगी थी, तो सरकार ने उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि पिछले 10 साल के बीजेपी शासन में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के साथ-साथ अपराध में भी नंबर वन बन गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से नफे सिंह राठी हत्याकांड के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है। उनका कहना है, नफे सिंह राठी के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं है। उन्होंने भगवान से नफे सिंह राठी की आत्मा को शांति देने की भी प्रार्थना भी की।

बदमाशों ने ताबड़तोड़ की थी फायरिंग
गौरतलब है कि रविवार को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी जब आसौदा से लौट तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर नफे सिंह राठी और उनके साथी कार्यकर्ता जयकिशन की हत्या कर दी थी। हमले में भांजा संजय और गनमैन संजीत घायल हो गए थे। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए थे।
