➤CET ड्यूटी पर जा रही पुलिस की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ब्रेजा कार को मारी टक्कर।
➤टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बाजरे के खेत में जा घुसीं, दो पुलिसकर्मी घायल।
➤हादसे का CCTV फुटेज सामने आया, ब्रेजा सवार दुर्घटना के बाद मौके से फरार।
महेंद्रगढ़ (हरियाणा): जिले के नारनौल क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह दुर्घटना स्टेट हाईवे 148B पर नांगल सिरोही गांव के पास उस वक्त हुई जब CET परीक्षा ड्यूटी पर जा रही पुलिस की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी एक ब्रेजा कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां सड़क से उतरकर बाजरे के खेतों में जा घुसीं।
घायल पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल रामफल और ASI कमल थे, जो महेंद्रगढ़ से नारनौल परीक्षा ड्यूटी पर जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता से सहायता की और डायल-112 पर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

CCTV फुटेज से खुलासा हुआ है कि हादसे के वक्त ब्रेजा कार पेट्रोल पंप के सामने से यू-टर्न ले रही थी और उसने इंडिकेटर भी दिया था। उसी दौरान तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो करीब 50 मीटर दूर बाजरे के खेत में जाकर रुकी, जबकि ब्रेजा भी सड़क से नीचे उतर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्रेजा का ड्राइवर सुरक्षित था और मौके से भाग गया। वहीं, स्कॉर्पियो में बैठे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। जब डायल-112 की टीम मौके पर घायलों को लेकर अस्पताल जा रही थी, तभी रास्ते में उनकी गाड़ी की एक ऑल्टो कार से भी हल्की टक्कर हो गई। हालांकि, इस टक्कर में कोई नुकसान नहीं हुआ।
सदर थाना महेंद्रगढ़ के प्रभारी संदीप ने बताया कि हादसे को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ब्रेजा सवार की पहचान की कोशिश की जा रही है।