हरियाणा के जिला यमुनानगर में सीआईए की टीम ने केवल 24 घंटे के अंदर मंदिर में पुजारी की हत्या के मामले का खुलासा किया है। मामले में लूटपाट की धारा भी जोड़ी गई है। बताया जा रहा है कि बदमाश मंदिर में लूटपाट के इरादे से घुसे थे। पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि पूछताछ के दौरान आरोपियों से अन्य खुलासों का पता चल सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीआईए इंचार्ज अनीश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर, अभिषेक व राजेश उर्फ तेली को गिरफ्तार किया है आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के डिमांड पर लिया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज अनेश कुमार ने बताया कि आरोपी 27 अक्टूबर की रात को रादौर में इकट्ठे हुए और लूटपाट के इरादे से मंदिर में घुस गए जब वह चोरी कर रहे थे तो इस दौरान मंदिर में सो रहा बाबा जाग गया और बहस हुई बहस के दौरान आरोपियों ने रोड व डंडों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से कैश लेकर फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यमुनानगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। घटना रादौर कस्बे के सांगीपुर थाना क्षेत्र की है। पुजारी को लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से मारा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। मृतक की पहचान राजाराम (57) के रूप में हुई है।
मृतक पुजारी के भाई राजकुमार ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से पुजारी के रूप में काम कर रहे थे। वह मंदिर में बने एक कमरे में ही रहते थे। वह कभी-कभार उससे मिलने रादौर आते थे।
एक माह पहले कुछ लोगों से हुआ था विवाद
करीब एक माह पहले कुछ लोगों ने राजाराम के साथ मारपीट कर उसे मंदिर से निकालने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी, एसपी और रादौर थाने में की थी। बाद में इस मामले में समझौता हो गया, लेकिन इसके बाद भी लोगों के साथ रंजिश बनी रही ।
डंडों व ईंटों से हमला करके उतारा मौत के घाट
राजकुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर जब सांगीपुर गांव का एक व्यक्ति मंदिर गया था। मंदिर के बाहर का गेट अंदर से बंद था। गेट खटखटाने के बाद भी जब महंत अंदर नहीं आए तो मामले की सूचना डायल नंबर 112 पर पुलिस को दी गई।