Police took strict action

Jind में भिवानी रोड जाम करने वालो के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 7 लोगों को किया नामजद, 30 से 40 के खिलाफ मामला दर्ज

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

जींद में मंगलवार रात को भिवानी रोड पर जाम लगाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस द्वारा 7 लोगों को नामजद कर 30 से 40 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास लाठी और डंडे भी थे।

बता दें कि शाम के समय डीएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बूढ़ा बाबा बस्ती के घरों में सर्च किया था। यहां पुलिस ने नशीले पदार्थ नहीं पाए, लेकिन तेजधार हथियार, लाठी और डंडे बरामद किए गए। सर्च से नाराज होकर विशेष समुदाय के लोगों ने भिवानी रोड पर जाम लगाया। पुलिस ने कोशिश की जाम खुलवाने की, लेकिन उन्होंने इसमें सहायता नहीं की। जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं और उनके पास भी हथियार थे। पुलिस ने हलके बल का प्रयोग करके लोगों को हटा दिया। जिसके बाद तनाव बढ़ा और फिर अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई।

बस्ती में सड़क पर सरेआम बिकता है नशा

पुलिस ने कांस्टेबल राजीव कुमार की शिकायत पर मीना, मंजू, कमलेश, सोनू, जग्गा, सपना, और बलजीत को नामजद कर 30-40 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बूढ़ा बाबा बस्ती में नशे के बिक्री के खिलाफ कई शिकायतें आईं हैं। समुदाय के लोगों ने बताया कि वहां नशा सड़क पर बिकता है और जब कोई रोकता है, तो उन्हें धमकियां मिलती हैं। इससे पहले भी लोगों ने पुलिस और विधायक को शिकायतें दी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *