Delhi विधानसभा में सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार टकराव जारी है। एक ओर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार अरविंद केजरीवाल सरकार के CCTV घोटाले और CAG रिपोर्ट के बहाने आम आदमी पार्टी (AAP) को कठघरे में खड़ा कर रही है, वहीं दूसरी ओर आतिशी और AAP विधायक बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
CCTV घोटाले पर हंगामा, CAG रिपोर्ट में बड़े खुलासे
दिल्ली में लगाए गए CCTV कैमरों की खरीद और आवंटन में घोटाले के आरोपों को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। सदन में सीसीटीवी आवंटन पर चर्चा के दौरान यह दावा किया गया कि कैमरे सिर्फ AAP विधायकों के क्षेत्रों में लगाए गए, जबकि विपक्ष के क्षेत्रों में नहीं। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हर विधानसभा में 2000-2000 कैमरे लगने थे, लेकिन कैमरों की खरीद के बाद भी बीजेपी विधायकों के क्षेत्रों में इन्हें नहीं लगाया गया।
CAG रिपोर्ट से बढ़ी केजरीवाल सरकार की मुश्किलें
बीजेपी ने CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने एक भी CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की। रिपोर्ट में कथित घोटालों का जिक्र करते हुए सीएम रेखा गुप्ता और वरिष्ठ मंत्री परवेश वर्मा ने AAP को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।
बाहर धरने पर AAP, अंदर घेराबंदी में फंसी केजरीवाल सरकार
उधर, विधानसभा के बाहर आप विधायकों का प्रदर्शन जारी है। आतिशी और उनके साथी विधायकों का आरोप है कि दिल्ली विधानसभा और सीएम कार्यालय में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटा दिया गया और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तस्वीरें लगा दी गईं। आतिशी ने इसे बाबा साहेब का अपमान बताया और बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह दलितों और क्रांतिकारियों के योगदान को नजरअंदाज करने की कोशिश है।
21 AAP विधायक सस्पेंड, सदन से बाहर फूटा गुस्सा
इससे पहले एलजी के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के आरोप में आप के 21 विधायक सस्पेंड किए जा चुके हैं। आज ये सभी विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन करेंगे। आतिशी ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में घुसने से रोका जा रहा है और इसके लिए कोई लिखित आदेश भी नहीं दिया गया।
डिप्टी स्पीकर का चुनाव: बीजेपी का पलड़ा भारी
आज दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है, जहां बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट का नाम लगभग तय माना जा रहा है। आज के सत्र में CAG रिपोर्ट के अन्य खुलासों पर चर्चा होगी। ‘शीशमहल’ विवाद और CCTV घोटाले पर बीजेपी की घेराबंदी तेज होगी।