Screenshot 636

Sonipat में Pollution हुआ खतरनाक, Air Quality Index हुआ 369, गला, आंख और सांस के रोगियों में हो रहा इजाफा

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में बढ़ते हुए पॉल्यूशन के कारण नागरिक अस्पताल में गले, आंख और सांस के रोगियों में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। सोनीपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स से 379 पर जा पहुंचा है जोकि बेहद ही खतरनाक स्टेज मानी जाती है। अस्पताल में मरीज लंबी कतार में देखे जा रहे है। डॉक्टर की सलाह है कि बेहद ज्यादा जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले तो आंखों में जलन होने पर ठंडे पानी से धोना चाहिए, गुनगुने पानी का सेवन करने से गले में खराश दूर हो जाएगी। ज्यादा तकलीफ होने पर नजदीकी चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

गले व कान स्पेशलिस्ट डॉ प्रदीप का कहना है कि पॉल्यूशन का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन भी लापरवाह नजर आ रहा है। नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर में आग लगाई जाती है। तो वहीं औद्योगिक क्षेत्र में भी प्रतिदिन आग देखी जा रही है। बढ़ते हुए पॉल्यूशन का सीधा इफेक्ट लोगों के स्वास्थ्य पर पढ़ रहा है। नागरिक अस्पताल में साधारण ओपीडी की संख्या में 30% बढ़ोतरी हुई है। हालात यह है कि बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण कई प्रकार के विकार पैदा हो रहे हैं, नागरिक अस्पताल में गले, आंख, सांस के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वही नागरिक अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है।

पॉल्यूशन के कारण आंखों में जलन और खारिश जैसी बड़ रही समस्याएं

Whatsapp Channel Join

आंखों के स्पेशलिस्ट डॉ. विकास ने बताया कि पॉल्यूशन के चलते इन दोनों आंखों में जलन और खारिश जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। आंखों की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बड़ी है। डॉक्टर लतिका ने बताया कि पॉल्यूशन के कारण मरीजों की संख्या हर साल बढ़ जाती है। उन्होंने कहा है कि पॉल्यूशन के चलते कई बार स्कूलों को भी बंद किया जाता है खास तौर पर बच्चों को ज्यादा तकलीफ होती है। उन्होंने बताया कि बाहर जाने के दौरान धूल  मिट्टी से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगा कर जाए। मौसम में जब पॉल्यूशन का स्तर कम होता है, तभी सैर करनी चाहिए। वहीं जहां पर पेड़ पौधे ज्यादा हो वहीं पर सैर करें।