Weather likely to change in Haryana

Haryana में आज रात से weather में बदलाव की संभावना, 6 जिलों में 46 डिग्री तापमान, जानें कब होगी बारिश

हरियाणा

Haryana में इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड(all records of heat) टूट चुके हैं। पिछले 28 दिनों से लगातार लू चल रही है और मौसम(weather) विभाग ने आज भी सूबे के 12 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट(Orange alert for heat wave) जारी किया है। 6 जिलों में तापमान 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज रात से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। 19 से 21 जून के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी भी आ सकती है। बिजली की मांग में भी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में बिजली की खपत 27.29 करोड़ यूनिट तक पहुंची है, जो पिछले साल की तुलना में 22.53% अधिक है। जिसके कारण शहरों में 2 से 4 घंटे और गांवों में 4 से 8 घंटे तक की बिजली कट भी हो रही है।

Weather likely to change in Haryana - 2

जून महीने में अब तक सामान्य से 88% कम बारिश हुई है। 1 जून से 16 जून तक केवल 2.3 मिमी बारिश हुई है जबकि इस अवधि में सामान्यत: 20 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इसके कारण 90% क्षेत्र में फसलों की बुवाई में कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले 5.47 लाख एकड़ पिछड़ गए हैं।

Whatsapp Channel Join

Weather likely to change in Haryana - 3

रफ्तार से धूल भरी चली हवा

कपास की बुवाई का लक्ष्य 76 लाख 50 हजार एकड़ रखा गया है लेकिन इसमें से अब तक केवल 20% ही पूरा हो सका है। कपास की बुवाई में 3.63 लाख एकड़ की कमी भी आई है जिसका 70% लक्ष्य पूरा हुआ है। इसी बीच हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हैं। रविवार को भी लू से आमजन बेहाल रहे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चली। सभी जिलों में तापमान ने 43 डिग्री से ऊपर पहुंचा है और नूंह में यह सर्वाधिक 46.7 डिग्री तक पहुंचा है।

Weather likely to change in Haryana - 4

और भी पढे़