Posting photos

सोशल मीडिया पर हथियारों संग फोटो डालना पड़ा महंगा, 5 युवकों पर केस दर्ज

हरियाणा हिसार

हिसार में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना 5 युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इनमें से 3 युवकों के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।

इस मामले में आकाश, मीनू जाट (मिर्जापुर), सुमित (न्यू गीता कॉलोनी, हिसार), सूरज उर्फ सोनू (पाटन), दिनेश (मिर्चपुर, फिलहाल चंदन नगर), और कुलदीप (नहला) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को इन युवकों की सोशल मीडिया पोस्ट में डबल बैरल बंदूक और पिस्तौल दिखाई दी थी। इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से जांच की और पाया कि मुख्य आरोपी आकाश के पास कोई लाइसेंसी हथियार नहीं था।

Whatsapp Channel Join

2023 में अपलोड की थी फोटो

Screenshot 4249

2023 में आकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियारों के साथ अपनी और मीनू जाट की तस्वीरें पोस्ट की थीं। जांच में सामने आया कि आकाश और उसके साथियों ने यह पोस्ट कर अपराध को बढ़ावा देने और आम जनता में दहशत फैलाने की कोशिश की थी।

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना अग्रोहा में 7 दिसंबर 2023 को इस केस में एफआईआर दर्ज हुई थी। इससे पहले एक आरोपी सोमबीर उर्फ हांडी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब आरोपियों के पास से हथियारों की बरामदगी और उनके स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

अन्य खबरें