State level Mahakumbh

Haryana : लोकसभा चुनाव से पहले प्रजापति कुम्हार करेंगे शक्ति प्रदर्शन, Gohana में होगा प्रदेशस्तरीय महाकुंभ, माटी कला बोर्ड को अलग से संवैधानिक दर्जा दिलाने की मांग

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा में इसी साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले प्रजापति कुम्हार समाज अपना दमखम दिखाएगा। जिसके लिए सोनीपत के गोहाना में प्रदेश स्तरीय प्रजापति कुम्हार महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रजापति कुम्हार समाज ने हरियाणा सरकार से गांव स्तर पर 5 एकड़ जमीन, लोकसभा चुनाव में प्रजापति समाज के प्रतिनिधि को टिकट देने और माटी कला बोर्ड को अलग से संवैधानिक दर्जा दिलाने की मांग की है।

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव अब नजदीक है। ऐसे में हरियाणा के प्रजापति कुम्हार समाज की ओर से 25 फरवरी को गोहाना में प्रदेश स्तरीय महाकुंभ की तैयारियां की जा रही हैं। जिसके माध्यम से समाज के लोग सरकार को अपनी ताकत दिखाने का काम करेंगे। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि कुम्हार परिवारों की सरकार से मांग है कि माटी कला बोर्ड को अलग से संवैधानिक दर्जा दिया जाए। शोध के क्षेत्र में 400 से 500 करोड़ रुपये सालाना का बजट देशभर में प्रावधान रखना चाहिए।

प्रजापति 1

इस दौरान शिवकुमार रंगीला ने बताया कि वह इस महाकुंभ के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं, ताकि उनके समाज को भी राजनीति में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भी प्रजापति कुम्हार समाज से जुड़े हुए लोग इस महाकुंभ में पहुंचेंगे।

Whatsapp Channel Join

प्रजापति 3

उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ एक विशाल स्तर पर होगा। जिसमें समाज की एकता का परिचय दिया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से मांग की है कि चुनाव में समाज के प्रतिनिधियों को कम से कम 5 टिकट जरुर मिलनी चाहिए। लोकसभा और उसके बाद विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में यह सब एकता दिखाने में महाकुंभ कारगर साबित होगा।

प्रजापति 2