PARVEEN TOGADIYA

हरियाणा के 3 दिन के प्रवास के दौरान Rohtak पहुंचे Praveen Togadia, लोगों से किया अह्वान, अपने बच्चों को रखे नशे से दूर

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

प्रवीण तोगड़िया अपने हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज रोहतक पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने रामायण महाभारत व वेदों को एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए सरकार व एनसीईआरटी का धन्यवाद किया है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया एमएसपी के मुद्दे पर किसानों के समर्थन में खड़े हो गए हैं।

उनका कहना है कि फसल का मूल्य तय करना किसान का अधिकार है और सरकार को एक दो फसलों पर नहीं सभी फसलों पर एमएसपी देना होगा और उन्हें पूरी उम्मीद है कि किसनों का एमएसपी के लिए आंदोलन सफल होगा। तोगड़िया ने कहा कि किसान के खेत में उगने वाली फसल के दाम तय करना किसान व उसके बाप दादाओ का अधिकार है। फसल हमारी दाम हमारा यही होना चाहिए।

सरकार को देना होगा सभी फसलों पर एमएसपी

Whatsapp Channel Join

किसानों ने जो एमएसपी का आंदोलन शुरू किया है वह जरुर सफल होगा और सरकार को एक दो नहीं सभी फसलों पर एमएसपी देना ही होगा। साथ ही उन्होंने नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार को बिना आंदोलन के ही यह लागू कर देना चाहिए क्योंकि हर चीज के लिए आंदोलन करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।

सरकार व एनसीईआरटी का किया धन्यवाद

प्रवीण तोगड़िया ने रामायण महाभारत में वेदों को इतिहास मानकर एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले को सही बताते हुए सरकार व एनसीईआरटी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा की यह हमारे इतिहास के लिए बहुत बड़ा कदम है और भविष्य में भी जो हमारे इतिहास के वीर हैं उनको भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।

जातिगत जनगणना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार चाहिए और उसे देने के लिए जो भी व्यवस्था हो सकती है वह सरकार द्वारा की जानी चाहिए। देश का युवा बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व रोजगार चाहता है। साथ ही उन्होंने देश के लोगों से अह्वान किया है कि अपने बच्चों को नशे से दूर रखें।