Haryana में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद बड़े बदलाव की तैयारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में अफसरों की लिस्ट तैयार हो रही है और इसके बाद CM के साथ चर्चा होगी। इसके बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी की जाएगी। अफसरों के ट्रांसफर की यह तैयारी लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद हुई है। सरकार को मिली इनपुट के अनुसार, चुनाव में कुछ अफसरों ने सरकार के खिलाफ काम किया है, इसलिए अब अफसरशाही में बदलाव की तैयारी है।
चंडीगढ़ में गृह सचिव पद के लिए अफसरों के नाम का पैनल जारी होने वाला है। मुख्यमंत्री ने अभी तक इस पैनल के लिए नाम तय नहीं किए हैं, लेकिन डॉ. अमित अग्रवाल और मंदीप सिंह बराड़ में से एक अफसर चंडीगढ़ गृह सचिव के लिए जा सकता है।
11 जिलों के DC और 2 कमिश्नरों के नाम शामिल
CMO के सूत्रों का कहना है कि इस ट्रांसफर लिस्ट में 11 जिलों के DC और 2 कमिश्नरों के नाम हैं। इसके अलावा कुछ विभागों के अध्यक्षों के भी ट्रांसफर किए जाने के आसार हैं। इसके अलावा पुलिस रेंज में तैनात ADGP – IG भी बदले जाएंगे। चर्चा है कि मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में भी एक-दो नए अफसर तैनात कर सकते हैं।