Hisar से चंडीगढ़ के बीच सीधी ट्रेन चलाने को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने के करीब है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) नरसिंह ने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा की है। बुधवार को हिसार रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस ट्रेन रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को जल्द रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही। रिपोर्ट के मुताबिक, हिसार से चंडीगढ़ का कुल रूट 333.9 किलोमीटर का है, जिसमें हिसार से जाखल 97.2 किलोमीटर, जाखल से धुरी 70.6 किलोमीटर, धुरी से अंबाला 118.1 किलोमीटर और अंबाला से चंडीगढ़ 48 किलोमीटर की दूरी शामिल है।
चंडीगढ़ के लिए बस सेवा महंगी और असुविधाजनक साबित हो रही है। ट्रेन सेवा शुरू होने से सफर किफायती और सुविधाजनक होगा। हिसार के सरकारी कर्मचारियों को चंडीगढ़ में प्रशासनिक कार्यों के लिए बार-बार जाना पड़ता है। ट्रेन सेवा उनकी यात्रा को आसान बनाएगी। लंबे समय से स्थानीय लोग और रेलवे कर्मचारी संघ इस रूट पर ट्रेन शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
अब रेलवे स्टेशन के अधिकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर इसे रेलवे बोर्ड को भेजेंगे। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन सेवा शुरू हो सकेगी। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से हिसार और चंडीगढ़ के बीच का सफर न केवल सस्ता होगा बल्कि यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत भी साबित होगी।
रेलवे अधिकारी ने हिसार स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार (जाट कॉलेज की तरफ) की पार्किंग का विस्तार करने के निर्देश। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य द्वार, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, एस्केलेटर और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया गया।