अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से अनमोल जैन का परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित शहरवासियों ने स्वागत किया। चाइना के चेंगडू शहर में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें अनमोल जैन ने 10 मीटर एयरपिस्टल में टीम के साथ कांस्य पदक जीता।
चाइना से वापस लौटने पर अनमोल जैन का सोमवार को शहर में जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित व्यापारी वर्ग व शहरवासियों ने अनमोल को आर्शीवाद देकर पलकों पर बैठाया। वहीं सेक्टर-64 डी की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने भी अनमोल का स्वागत कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा आंबेडकर चौक और मुकेश कॉलोनी स्थित टेनएक्स शूटिंग रेंज पर अनमोल का सम्मान किया गया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शुभम बीसला, रेंज अधिकारी चंचल सिंह, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, आरडी गु प्ता, प्रेम खट्टर, व्यापारी महेश मित्तल, कपिल आर्य, विक्की कालड़ा, श्यामलाल छाबड़ा, विजय आर्य और विजय विरमानी मौजूद रहे।