हरियाणा के जिला सोनीपत के जिला कारागार में बंद एक कैदी ने संदिग्ध हालत में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक हत्या के आरोप में सजा काट रहा था। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौर निवासी प्रभु दयाल के रूप में हुई है। जिसका शव बाथरूम की खिड़की से लटका मिला। मृतक वर्ष 2018 में गन्नौर थाना क्षेत्र के बड़ी में हत्या के मामले में जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर पैरोल नहीं देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रभु दयाल मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
गौरतलब है कि सोनीपत के जिला कारागार में एक कैदी ने संदिग्ध हालत में बाथरूम की खिड़की के जंगले से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना के बाद कारागार में हड़कंप मच गया। पुलिस और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। वीडियोग्राफी के बाद मृतक के शव को वहां से उतारा गया। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौर निवासी प्रभु दयाल ने 7 दिसंबर 2018 को गन्नौर क्षेत्र के गांव बड़ी में रंजिश के चलते अपने साथ काम करने वाले हापुड के गांव भहना ढोलपुर निवासी मुकेश की हत्या कर दी थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इसके बाद न्यायालय ने उसे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 41 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। प्रभुदयाल फिलहाल सोनीपत के जिला कारागार में सजा काट रहा था। वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रभु दयाल काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था।
मृतक प्रशासन से पेरोल की मांग कर रहा था, लेकिन उसे पेरोल नहीं दी जा रही थी। मानसिक परेशानी के चलते बीती रात को प्रभु दयाल ने कारागार के बाथरुम में खिड़की से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब सुबह बैरक में बंद अन्य कैदियों ने उसे लटका देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।